आगामी कार्यक्रम वारासिवनी, जिला बालाघाट (मप्र) में
अन्तरा शब्दशक्ति
“साहित्यकार स्वाभिमान सम्मान”
योजना
*32 पृष्ठ की पुस्तक (एकल संग्रह)
*50 प्रतियाँ
*अन्तरा शब्दशक्ति का
साहित्य स्वाभिमान सम्मान
*विमोचन 15 मई से 15 जून के बीच वारासिवनी में
आयोजित किया जाएगा।
नियमावली
*रचनाएँ केवल मंगल फॉन्ट/यूनिकोड में ही टाइप की हुई मेल द्वारा ही स्वीकार की जाएगी। साथ ही हस्ताक्षरित पत्र सकैन करके भेजें जिसपर लिखा हो कि सभी रचनाएँ मौलिक हैं और किसी भी विवाद की स्थिति में केवल रचनाकार जिम्मेदार है)
मनपसंद विधा में 32 पेज की isbn सहित पुस्तकों के लिए रचनाएँ भूमिका एवं अनुक्रमणिका सहित भेजें
*छायाचित्र और अधिकतम 200 शब्दो में परिचय।
नाम
जन्मतिथि व स्थान
शिक्षा
प्रकाशन
सम्मान
ईमेल
फोन/मो.
संपर्क
अनिवार्य रचनाओं के साथ मौलिकता प्रमाण पत्र
*5100/- सहयोग राशि paytm या बैंक खाते में भेजनी है।
ईमेल :- antrashabdshakti@gmail.com पर रचनाएँ एवं मौलिकता प्रमाण पत्र स्वीकार किये जाएंगे।
*आयोजन में अपरिहार्य कारणों से अनुपस्थिति में प्रतिनिधि को भेजकर पुस्तकें या सम्मान स्वीकार करें अन्यथा 500 रु. भेजने पर ही 50 किताबें और स्मृति चिन्ह डाक द्वारा भेजा जा सकेगा।
अंतिम तिथि 15 फरवरी
अन्तरा शब्दशक्ति प्रकाशन
बैंक- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
शाखा- वारासिवनी
खाता क्रमांक
3672176230
IFSCode CBIN0281785
Paytm 9424765259
आयोजक
अन्तरा-शब्दशक्ति