अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच (रजि.) द्वारा 14 मार्च को होटल शिंकारा, सानपाडा रेलवे स्टेशन के सामने, पूना हायवे रोड, सानपाडा (पूर्व ) में अग्निशिखा साहित्य एवं समाज गौरव समाज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत पूरे हिंदुस्तान की महिलाओं की एंट्री मँगवाई गई थी। पूरे भारत से पाँच सौ प्रवेश पत्र आये थे उनमें सत्ताईस महिलायें व बीस पुरुषों का चयन किया गया।

चेन्नई से डॉ. जमुना कृष्णराज को अग्निशिखा साहित्य गौरव और चेन्नई के ही डॉ. सुंदर श्याम दुबे को अग्निशिखा समाजगौरव , प्रीतिसुराना -वारासिवनी म.प्र को अग्निशिखा साहित्य गौरव, शुभम चौरसिया – सिहोर – म प्र. को अग्निशिखा समाज गौरव से सम्मानित किया गया। अग्निशिखा साहित्य गौरव सम्मान गौरव पाने वालों में मिलन वसमतकर -कमोठे, अनिता झा -छत्तीसगढ़, संगीता बाचपेई – मुंबई, पल्लवी दत्ता – जबलपुर मप्र, मुकेश बोहरा – बाड़मेर, राजस्थान, जयप्रकाश सूर्यवंशी – नागपुर का समावेश था। इसी तरह अग्निशिखा कला गौरव सम्मान से ऊषा रेंडके – खारघर न.मुं., प्रीति सिंग – मुम्बई , अमित गडांकुश – न. मुं.,राकेश वैद -दिल्ली को सम्मानित किया गया। अग्निशिखा शिक्षा गौरव पुरस्कार अपर्णा पंकज पाटील – न .मुं. ,डॉ.अनिता जाग्रति -रोहतक, डॉ.बाल कृष्ण महाजन, उमेश पंसारी ,साधना कुलकर्णी योग शिक्षा, को प्रदान किया गया।
अग्निशखा समाज गौरव के लिए कंचन जैन – वाशी, चंद्रिका देशपांडे -न.मुं. ,संगीता देशपाडें- न. मुं., प्रतिभा मोरे – कौपरखैराने, कीर्ति वर्मा – बाबई मप्र, डॉ. सीमा वर्मा- लखनऊ उ.प्र., रानी अग्रवाल – दहिसर, मुंबई, रेणुका त्रिगुणायत- बांद्रा, प्रतिभा वायकर – सिहोर म. प्र., सौम्या दुआ – नैनीताल हल्दानी, सरोज मौर्या – न.मुं. , किरण वर्मा – खारघर, अंजु पांडेय – नागपुर, डॉ.अल्पना देशपांडे -रायपुर , चंदाडांगी – चितौड़गढ़ ,रचना ठाकरे – डा.अदिति देशपांडे – रायपुर, उमेशनारायण -कर्जत, शांतिकुमार स्याल – नोएडा, रामनारायण – साहू छत्तीसगढ़, दीपक कारेकर – कौपरखैराने , दिवाकर दिनेश गौड़ – गोधरा , गुनिहालचंद शिवहरे – झाँसी , जितेन्द्र अमोणकर – डोंबिवली, विनय कंसल – दिल्ली, देवेन्ंद्र भुजबल – सानपाडा, श्री धर रघुनाथ सुर्वे – डोंबिवली, राज भाऊँ गोले – मुम्बई, संतोष खंडेलवाल – कुर्ला आदि लोगों का चयन किया गया था।
समारोह अध्यक्ष अभिलाष अवस्थी , विशेष अतिथि विजय शुक्ला, लोकमत चीफ, डॉ. उरुक्रम शर्मा , राजस्थान पत्रिका सम्पादक, सम्पत सेठी वास्तु विशेषज्ञ, कल्पना नाईक कल्याणी नाईक . प्रमिला शर्मा , सयाली शिंदे नगर सेविका, रमेश यादव, अरविंद राही आदि की उपस्थिति रही। मंच संचालन – कुमार जैन ने किया।
अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच की अध्यक्षा अलका पाण्डेय ने कहा कि सम्मानित प्रतिभाओं का चयन एक बड़ी लम्बी प्रक्रिया थी। किसको दें, किसको छोड़ें, पर चयन तो करना ही था। आभार ज्ञापन आभा दवे ने किया। रजनी साहू ने आगामी कार्यक्रम की घोषणा की। छत्तीसगढ़ की नई ईकाई का गठन हुआ और अनिता झा को रायपुर का प्रभारी नियुक्त किया गया। निरजा ठाकुर को डोंबिवली की जवाबदारी सौंपी गयी। मंच के सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत अलका पांडेय ने किया।