अंतरा शब्द शक्ति के साथ हमारा अनुभव
अंतरा शब्द शक्ति और हमारा साथ पुराना है। अंतरा शब्दशक्ति प्रकाशन में पहली पुस्तक कविताओं की सृजन समीक्षा और दूसरी पुस्तक जीवन के रंग दोहों के संग प्रकाशित हुई है।
सच में अनुभव तो आनंददायक ही रहा। हम अगर पहली पुस्तक सृजन समीक्षा की बात करें तो बहुत उत्सुकता थी अपने पुस्तक को अपने हाथों में देखने की। जितनी बेसब्री थी उतनी ही देर। आदरणीय प्रीति सुराना जी ने तो समय से भिजवा दिया पर कोरियर से समय पर नहीं आ सका, कुछ समस्या हो रही थी शायद। प्रीति जी की मेहनत को मैं नमन करती हूँ वो भी थोड़ी परेशान, पर मैं निश्चिंत थी प्रीति जी के विश्वास पर। उनकी अथक लगन से ये पत्रिका मुझे प्राप्त हुई। मेरी खुशी का ठिकाना न रहा।
मेरी दूसरी पुस्तक जीवन के रंग दोहों के संग प्रकाशित हुई। आदरणीया प्रीति जी और आदरणीया शिखा जैन जी का ह्रदय से आभार वयक्त करती हूँ जिनकी लगन और मेहनत को नमन। कवर पृष्ठ इतना सुन्दर और मेरी दोहों की पुस्तक अपने हाथों में देखने का सपना साकार हुआ। मेरी तीसरा काव्य संग्रह- सपनों की उड़ान अंतरा शब्द शक्ति और प्रीति जी के कारण ही दिल्ली विश्व पुस्तक मेला तक उड़ान भर पायी। हम ह्रदय से आभारी हैं अंतरा शब्द शक्ति प्रकाशन के हर सदस्य का जिनकी वजह से हमारी तीन पुस्तकें आज मेरे हाथ में हैं।
धन्यवाद अंतरा शब्द शक्ति। ऐसे ही नये सोपान चढ़ते रहे और मैं भी सहभागी बनती रहूँ।
अनिता मंदिलवार सपना
(व्याख्याता )
अंबिकापुर सरगुजा छतीसगढ़