Page Visitors Count: 1340
अंतरा शब्द शक्ति और आप का अनुभव
अंतरा शब्द शक्तिए….यथा नाम तथा गुण
अंतरा शब्द शक्ति को धन्यवाद देना चाहूँगी, जिसने मेरे रूके हुए कदमों को गति प्रदान की।
प्रीति जी का सहयोग हमेशा यादगार रहेगा, उन्होंने पत्रिका में मेरी कहानी ‘‘अधिकार’’ को स्थान देकर मेरा मनोबल बढ़ाया है।
भावों को शब्दों के रूप में उकेरना और फिर दिल की गहराईयों में उतर जाना………….कभी-कभी तो कविता अपनी कहानी सी लगती है, तो कभी वो अहसास जिसे हम व्यक्त करना तो चाहते हैं, पर शब्दों को जोड़ नहीं पाते, प्रीति जी के शब्दों में वास्तव में जादू है।
नारी मन को सही रूप में अभिव्यक्त किया है। होली, देशभक्ति, बेटी बने सबल और आत्मनिर्भर, माला में पिरोये मोती की तरह है जो कंठहार बनकर अंतरा शब्द शक्ति के सौन्दर्य को बढ़ाते हैं।
धन्यवाद
अपर्णा गर्ग
बिजनौर
Total Page Visits: 1340 - Today Page Visits: 1