अन्तरा शब्दशक्ति और मेरा अनुभव
मैं तीन वर्ष से प्रीति सुराना जी के माध्यम से अंतरा-शब्दशक्ति जुड़ी। इन तीन वर्ष के अनुभव की बात करूँ तो साहित्य के क्षेत्र में प्रीति जी ने नए रचनाकारों को जो मंच प्रदान किया है वह सराहनीय है।उनके इस योगदान से नए लोगो को अभिव्यक्ति का मंच मिला, समाज में उनकी पहचान बनी ।
बिना किसी स्वार्थ के अंतरा शब्दशक्ति ने जो नए पुराने रचनाकारों अनेक सम्मान से सम्मानित किया है, हम उनके प्रति आभार प्रेषित करते है।
वुमन आवाज, शब्द शक्ति अवार्ड।
कई पुस्तको का प्रकाशन बिना किसी स्वार्थ और उचित मूल्य पर करवाकर उन लोगो के सपने साकार किये ,जो अपनी किताब का प्रकाशन का केवल स्वप्न ही देखते थे।
उन सभी रचनाकारों के इस स्वप्न को अंतरा-शब्दशक्ति ने साकार किया ।
अंतरा-शब्दशक्ति और प्रीति सुराना जी की पूरी टीम का हृदय से धन्यवाद ।
और उनके इस अथक प्रयास के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।
श्रीमती सपना परिहार
नागदा-उज्जैन।