Page Visitors Count: 526
चैत्र मास की संवेदनाएं
हम अंतस में भर लें
आओ हम भी थोड़ा
तप कर लें।
चैत्र मास की प्रतिपदा को
ब्रह्मा सृष्टि निर्माण किया
हम भी दीन दुखियों का
पेट भर लें,
आओ हम थोड़ा तप करले।
चैत्र मास में नवदुर्गा ने,
भक्त रक्षा हेतु अवतार लिया
हम भी कोरोना की पीड़ा
जन-जन से हर ले
आओ हम थोड़ा तप कर ले।
चैत्र मास नवमी तिथि
श्रीराम ने अवतार लिया
हम भी भारत के घर-घर में
रामराज्य स्थापित कर ले
आओ हम थोड़ा तक कर लें।
चैत्र मास पूर्णिमा
हनुमान ने अवतार लिया
काम क्रोध मद लोभ की
हम भी लंका दहन कर ले
आओ हम थोड़ा तप कर ले।
चैत्र मास में महामारी से
पूरा विश्व थर्राया
हम भी एकांतवास कर लें
आओ हम भी थोड़ा तपकर ले।
🖋हेमलता राजेंद्र शर्मा मनस्वनी
साईं खेड़ा नरसिंहपुर
मध्य प्रदेश
Total Page Visits: 526 - Today Page Visits: 1