Page Visitors Count: 1588
#छोड़ देना अच्छा है
जो आपको बार-बार ये महसूस करवाए
कि उसके बिना आपका अस्तित्व शून्य है
तो तत्काल उसका साथ छोड़ देना अच्छा है,..!
क्योंकि
आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा वही देगा
जिसके साथ आप खुद को
सुरक्षित और आशान्वित महसूस करते हैं
जो आपको आपके होने को महसूस करवाए
आपके होने को खुद के होने से अधिक महत्व दे,..!
सच कहूँ
तो मुझे लगता है
वो वही हो सकता है जो आपसे प्रेम करता है
और आपके लिए कुछ भी कर सकता है,..!
क्योंकि
ठीक विपरीत जिससे आप प्यार करते हो
उसके लिए खुद को अस्तित्वविहीन कर सकते हो,..!
प्रेम की सार्थकता तभी है
जब प्रेम दोनों को हो
तभी एक दूसरे का सम्मान भी दोनों करेंगे,
एक तरफा प्रेम हो तो सकता है
पर वास्तविक प्रेम में
*तप और त्याग* की भावना
दोनों में हो ये अनिवार्य है,..!
सुनो!
मुझे तुमसे प्रेम है
और
तुम्हें???
#डॉप्रीति समकित सुराना
Total Page Visits: 1588 - Today Page Visits: 1