Page Visitors Count: 426
इन इक्कीस दिनों में जरा सम्भल जाईये
हों प्रार्थना के रंग सभी मिलके गाईये
शुभकामनाओं के दिये रखना जलाकर
कोरोना महामारी से बचिये बचाईये
अब धर्म है हमारा यही अपनी तपस्या
करें खुद की सुरक्षा से ही देश की रक्षा
संकल्प लिए साथ सभी घर में ही रहकर
कोरोना महामारी से बस जीत जाईये
मीना विवेक जैन
Total Page Visits: 426 - Today Page Visits: 1