Page Visitors Count: 485
समय आज का
किसी तप से कम नहीं है
रहना घर में तो क्या
कोई गम नहीं है
जब लड़ना हो युद्ध
अपने/अपनों के
और राष्ट्रहित में
तो लक्ष्मण रेखा को
अभी पार करना नहीं है
सुरक्षित रहें
और घर में रहें
अकारण अभी घर से
निकलना नहीं है
सौभाग्य मिला है
राष्ट्र हित में एकजुट होकर
अपना सहयोग देने का
सैनिक से बन कर
अपनी-अपनी सीमा में
तन कर युद्ध लड़ते रहने का
तो चलो,
मिल कर सभी
संकल्प ये करें
यज्ञ आरंभ जो हुआ
अपनी-अपनी आहुति
आगे बढ़ कर करें।
—————————-
डा० भारती वर्मा बौड़ाई
Total Page Visits: 485 - Today Page Visits: 1