Page Visitors Count: 540
नवसंवत् आया है
नई आशा की किरण लाया है
जीवन जोत जलेगी देश में
ये संदेशा लाया है
ये पर्व है माँ जगजननी का
जो करती रक्षा दुष्टों से है
करती है विनाश दानवों का ये
सब संताप हर लेती अपने भक्तों का
कठिन घड़ी है आन पड़ी
विपदा आई भारी है
हे जगदंबे उद्धार करो
इस भीषण महामारी से सबकी रक्षा करो
अपने तप और बल से माँ
हम सबका तुम दुःख हरो
किए अपराध जो हमने
उन सबको तुम माफ़ करो
किया जो मानव ने प्रकृति से खिलवाड़ है
ये सब उसका ही दुष्परिणाम है
मूरख अज्ञानी बच्चों की माँ
तुम ही अब पालनहार हो
कठिन तपस्या कर माँ
हम बचाएँगे धरा
अपने तप के बल से माँ
फिर कर देंगे सारा जग हरा भरा
अदिति रूसिया
वारासिवनी
Total Page Visits: 540 - Today Page Visits: 1