Page Visitors Count: 722
नववर्ष आया भाई
सबको देते बधाई
बज रही चारों ओर
खुशी की शहनाई
हिन्दूओ का नववर्ष
मनाये हम सहर्ष
दीप जलाये द्वार पे
रंगोली भी बनाई
खुशियाँ मनाये हम
तिलक लगाये हम
सनातन संस्कृति की
शुभ घड़ी है आई
गुडीपडवा त्यौहार
मानता है परिवार
बम्हा ने सृष्टि रचके
ये दुनिया बसाई
शैल पुत्री अवतारी
प्रति पदा को पधारी
दुर्गा का प्रथम रुप
छवि अति प्यारी
माँ अष्ट भुजाओं वाली
आदि शाक्ति बल शाली
तू ही त्रिशूल धारणी
जग तारन हारी
द्वार तोरण सजाओ
लाल चुनरी ओढओ
सोलह श्रृंगार कर
जाऊँ मैं बलिहारी
मन हर्षित रहे सदा
संदेश दे प्रति पदा
धरा रहे हरीतिमा
ये तपस्या हमारी
मंजू सरावगी
रायपुर छतीसगढ़
Total Page Visits: 722 - Today Page Visits: 1