Page Visitors Count: 1246
माँ अम्बे बेड़ा पार कर देगी
मुसीबत से हमको पार कर देगी
चुनर पुष्प अर्पण करेंगे तुमको
माँ भक्तों पर उपकार कर देगी
श्रद्धा तुझ पर जप तप तेरा
तू दुष्टों पर माँ वार कर देगी
तेरे गुण को गाएंगे माँ भर देना झोली
हमे भरोषा है सपने साकार कर देगी
कष्ट हरेगी बिगड़ी भी बना दे
तू खुशियों को आधार कर देगी
-किशोर छिपेश्वर”सागर”
बालाघाट
Total Page Visits: 1246 - Today Page Visits: 1