Page Visitors Count: 520
नया साल अपनी दस्तक संग,
सबको समझा रहा है आज,
सारे घर पर कुछ दिन रह लो,
तब होगा सब पर उपकार।
माँ आ गई हैं घर के मंदिर,
पूजा वंदन कर लो आज,
माँ तो सबकी रक्षा करतीं,
पावन मन से कर लो जाप।
अपनों से अपनत्व निभाकर,
सबका ख्याल करो सब आज,
घर में रह लो कुछ दिन सारे,
जो करते तुम सबसे प्यार।
खुद से खुद पर करो नियंत्रण,
कर लो तुम परिवार का ख्याल,
तुम ही हो परिवार के साहिल,
अपना ध्यान रखो तुम आज।
सीता गुप्ता दुर्ग छ. ग.
Total Page Visits: 520 - Today Page Visits: 1